भदोही । शराब के नशे में धुत बेटा पत्नी और बच्चों की पिटाई कर रहा था। इस पर मां ने रोका तो उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके थोड़ी देर बाद युवक ने जहर खा लिया। उसकी भी दशा गंभीर बनी हुई है। मां ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक भदोही के औराई क्षेत्र में मुक्तापुर गांव में पत्नी और बच्चे को पीट रहे महादेव सोनकर को मां ने जब ऐसा करने से मना किया तो वह और उत्तेजित हो गया। पत्नी को पीटना छोड़ उसने मां को पेट्रोल से नहला दिया और आग लगा दी। मां 60 वर्षीय राजकुमारी देवी ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। औराई पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार कल्लू सोनकर के 35 वर्षीय बेटे महादेव को शराब पीने की लत है।
सोमवार को दोपहर में वह शराब पीकर घर पहुंचा। इस दौरान किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई। आक्रोशित होकर उसने पत्नी और बेटे को मारना पीटना शुरू कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर मां राजकुमारी देवी बीच-बचाव करने पहुंची। इस बात को लेकर वह इतना नाराज हो गया कि घर में डिब्बे में रखे पेट्रोल को निकाला और मां पर उड़ेल दिया। इतना ही नहीं, जेब से माचिस निकालकर तीली जला दी। जिससे उसकी मां आग का गोला बन गई।
आसपास के लोगों और परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने अन्यत्र रेफर कर दिया। वाराणसी मंडलीय अस्पताल में मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।