- ओम प्रकाश राजभर नाम बदलकर असलम राजभर रखा
मऊ। बुधवार को ओमप्रकाश राजभर के रैली में उमड़े जनसैलाब के बाद गुरूवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा और सपा पर बड़ा आरोप लगाया। प्रेसवार्ता में अनिल राजभर ने कहा कि इस रैली में गुंडे और माफियाओं के द्वारा भीड़ जुटाई गई थी। राजभर समाज के लोगों को बदनाम करने का प्रयास किया गया राजभर जाति को खुले मंच से शराबी कहा गया। समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि सैयद सलार मसूद की पूजा करने वाले मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव कभी चक्रवर्ती सम्राट सुहेलदेव को सम्मान देना तक गवारा नहीं समझे हैं। उसी पार्टी के साथ ओम प्रकाश राजभर ने हाथ मिला लिया। इसे जनता कभी बर्दाश्त नही करेगी। वही अनिल राजभर ने ओम प्रकाश राजभर नाम बदलकर असलम राजभर रख दिया। आगे बताया कि नवंबर अन्तिम सप्ताह में राजभर समाज मऊ जनपद में विशाल रैली कर ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव के गठबंधन को जवाब देगी।