सीतापुर । जिले में भांजे ने मामी से एकतरफा प्यार में मामा की हत्या कर दी। वारदात से पहले उसने मामा को खूब शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत हो गया तो बांके से उसका गला काट दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी भांजे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को रेउसा थाना क्षेत्र के जमौली का रहने वाला शिवम (30) पुत्र जयनारायण का आम के बाग में खून से लथपथ शव मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। मृतक की पत्नी ने अपने भांजे रामेंद्र पुत्र राममूर्ति निवासी कल्ली रेउसा पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रामेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ के करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने बताया कि रामेंद्र अपनी मामी से एकतरफा प्यार करता था। इसके लिए उसने अपने मामा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 19 अप्रैल को वह मामा को बाग में लेकर गया। यहां पर उसने शिवम को खूब शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत हो गया तो बांके से उसका गला काट दिया। इसके बाद फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।