मऊ। भाजपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मे सब कुछ ठीक चल रहा है पर लोगो को शंसय दिखने लगा है। ओम प्रकाश राजभर के उस कथन ने इस शंसय को बल देने लगा है, जिसमे ओपी का यह कहना कि वे “भाजपा से जरूर समझौता कर चुनाव मैदान मे है लेकिन जिस दिन आंच आएगी, वह सबसे पहले भाजपा गठबंधन से इस्तीफा दे देंगे”। समझौते मे कही न कही उनकी कडुआहट की ओर इशारा करता है।
ओम प्रकाश राजभर ने दलित परिचय सम्मान के आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। बताते चले कि भाजपा गठबंधन मे शामिल होने के बाद लोक सभा चुनाव पूर्व सरकार मे शामिल हुए सुभसपा के ओम प्रकाश राजभर तुरंत के कई बयानो को लेकर दुबार चर्चा मे वापस आ गये थे।
लोक सभा टिकट बटवारे का मामला रहा हो या फिर ग्राम प्रधानों के बींच उनकी उपस्थित मे पहुचे बयान और इसी बींच उनके बेटे अरविन्द राजभर को घोसी लोकसभा सीट से टिकट मिलने की खुद की घोषणा बाद चुनाव को धार देने मे जुटे ओम् प्रकाश राजभर के इस ताजा ब्यान से लोगो मे भाजपा और इनके बींच के संबंधो को लेकर लोगो मे कयासबाजी का दौर है।
बहरहाल लोगो की नजर भाजपा और सुभासपा के प्रचार अभियांन पर टिकी हुई है।अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगी।