Monday, March 27, 2023

भाजपा छोड़ टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो, अभिषेक बनर्जी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता


कोलकाता । पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई है। बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में जाने की चर्चा उस समय से ही जारी है, जबसे उन्‍होंने सोशल मीडिया में डाली अपनी पोस्‍ट से भाजपा के साथ निष्ठा से जुड़े रहने वाले भाग को हटा दिया था।


तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो आज राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन की मौजूदगी तृणमूल परिवार में शामिल हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया में एक काफी बड़ा और भावुक पोस्ट लिखकर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

Ads code goes here


उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी कहा था कि वह एक पार्टी के साथ थे और रहेंगे लेकिन कुछ दिन पहले इस बात की चर्चा छिड़ गई थी कि अब उन्‍होंने अपना फैसला बदल लिया है और वह बहुत जल्‍द किसी और पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इसके संकेत तब मिले थे जब संन्यास के ऐलान के एक घंटे बाद ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को एडिट कर दिया था और उससे भाजपा के साथ निष्ठा से जुड़े रहने वाले भाग को हटा दिया।


राजनीति से संन्यास के बाद उन्होंने सांसद पद से भी इस्तीफा दे दिया था। अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा था किसी दूसरी पार्टी में नहीं जा रहा। न टीएमसी, न कांग्रेस और न सीपीएम। मैं साफ कर देता हूं कि मुझे किसी भी पार्टी का फोन नहीं आया है। मैं एक टीम का खिलाड़ी हूं और हमेशा एक ही टीम का समर्थन किया है।

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें