भाजपा में शामिल हुए आप पार्षद पवन सहरावत

0
14

सहरावत ने कहा- एमसीडी हाउस में हंगामा करने के लिए दबाव डाला गया
नई ‎दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद पवन सहरावत शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। सहरावत बवाना वार्ड के पार्षद हैं। स्थायी समिति के चुनाव से कुछ मिनट पहले यह घोषणा की गई। भाजपा में शामिल होने के बाद सहरावत ने आरोप लगाया कि उन पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस में हंगामा करने का दबाव डाला गया। उन्होंने कहा कि आप की राजनीति से उनका दम घुट रहा है। शहर को नया मेयर मिलने के एक दिन बाद आप और भाजपा पार्षद आपस में भिड़ गए।

बुधवार रात से नौवीं बार एमसीडी सदन की कार्यवाही स्थगित की गई और रातभर हंगामा होता रहा। स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव को लेकर हो रहे हंगामे और नारेबाजी के चलते दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस की कार्यवाही गुरुवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। आप और भाजपा के कई सदस्यों ने बुधवार रात एमसीडी हाउस के कक्ष में एक-दूसरे पर मारपीट और प्लास्टिक की बोतलें फेंकी थीं।

Ads code goes here

शैली ओबेरॉय बुधवार को दिल्ली की मेयर चुनी गईं। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने स्टैंडिंग कमेटी की वोटिंग में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की इजाजत दी। भाजपा ने मोबाइल के इस्तेमाल का विरोध करते हुए कहा कि इससे मतपत्र की गोपनीयता भंग होगी। सदन में हंगामे के बीच वोटिंग जारी रही। हालांकि, 47वें वोट के बाद मतदान ठप हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here