Monday, March 27, 2023

भाजयुमो ने निकाली तिरंगा यात्रा

दोहरीघाट, मऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा एवं समर्पण अभियान के अंतर्गत भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमंत राय के नेतृत्व में देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को सम्मान देने के उद्देश्य से आज दोहरीघाट मुख्य चौक से शहीद स्मारक तक भाजयुमो द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। देश की एकता-अखंडता में योगदान देने वाले महापुरूषों के योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा आयोजित की गई थी। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष हेमन्त राय ने शहीद स्मारक पर साफ सफाई के उपरांत श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बताया कि देश की आजादी में शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढिय़ों को स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे में बताना होगा, ताकि वे आजादी के महत्व को समझ सकें तथा शहीदों के जीवन आदर्शो से परिचित हो तथा इनके त्याग एवं बलिदान को अपने जीवन में इनसे प्रेरणा लेकर उन्हे अपनाएं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम राजभर ने बताया कि नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित तिरंगा यात्रा का मूल उद्देश्य शहीदों के बलिदान को नमन करना था आगे उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार शहीदों के सम्मान में कोई कसर नही छोड़ रही। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष राय, भाजयुमो के क्षेत्रीय मंत्री शशिचंद्र विश्वकर्मा, जिला महामंत्री सोनू सोनकर, जिला उपाध्यक्ष विकास वर्मा, जिला मंत्री संजय राजभर, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहन गुप्ता, प्रवीण, लल्लन राजभर, मोहम्मद कैफ, राम प्रसाद सोनकर, अभिषेक, नितिन, रणजीत, सौरभ सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।

Ads code goes here
spot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें