Friday, March 24, 2023

भारतीय टीम का घटिया प्रदर्शन जारी, 8 विकेट से जीता न्यूजीलैंड

दुबई। बेहतरीन गेंदबाजी के बाद सधी हुई बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 -20 विश्व कप क्रिकेट के एक मैच में भारत को 8 विकेट से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 110 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवर में 2 विकेट पर 112 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने शानदार शुरुआत की। पहला विकेट चौथे ओवर में मार्टिन गप्टिल के रूप में गिरा जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच करा दिया। गप्टिल ने 17 गेंदों में तीन चौके की सहायता से 20 रन बनाए। इसके बाद डैरेल मिचेल और केन विलियमसन मिलकर स्कोर 96 रन तक ले गए। दोनों ने मैदान में चारों तरफ बेहतरीन स्ट्रोक लगाए और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। डैरेल मिचेल को भी जसप्रीत बुमराह ने लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई, लेकिन तब तक मैच भारत के हाथ से निकल चुका था। डैरेल मिचेल ने 35 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की सहायता से 49 रन बनाए। केन विलियमसन 30 गेंदों में तीन चौके की सहायता से 32 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर भारतीय टीम बमुश्किल 110 रन ही बना सकी। ओपनिंग कॉन्बिनेशन में बदलाव भी भारत के काम नहीं आया। प्रदर्शन मैच में बेहतरीन खेलने वाले ईशान किशन 8 गेंदों में एकमात्र चौका लगाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डैरेल मिचेल द्वारा लपक लिए गए। लोकेश राहुल भी ज्यादा नहीं चले। उन्हें टिम साउदी की गेंद पर डैरेल मिचेल ने कैच किया। उन्होंने 16 गेंदों में तीन चौके की सहायता से 18 रन का योगदान दिया। भारत का तीसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा जिन्होंने 14 गेंदों में 14 रन बनाए, इसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। रोहित शर्मा को ईश सोढ़ी की गेंद पर मार्टिन गुप्टिल ने कैच कर लिया।

कप्तान कोहली 17 गेंदों में टेस्ट मैच की तरह मुश्किल से 9 रन बना पाए और ईश सोढ़ी की गेंद पर ट्रेंट बौल्ट द्वारा लपक लिए गए। ऋषभ पंत भी 19 गेंदों में 12 रन ही बना सके उन्हें एडम मिल्ने ने बोल्ड कर दिया। 24 गेंदों में एक चौके की सहायता से 23 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या को ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने कैच किया। रवींद्र जडेजा ने 19 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद रहते हुए 26 रन बनाए, जिसके चलते भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंच पाया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बौल्ट ने तीन, ईश सोढ़ी ने दो, टिम साउदी तथा एडम मिल्ने ने 1 – 1 विकेट लिए।

Ads code goes here
spot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें