भारतीय मूल के जसकरण आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लिये नामांकित
दुबई। भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर जसकरण मल्होत्रा आईसीसी के महीन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर नामांकित किये गये हैं। जसकरण को पुरुष वर्ग से शीर्ष तीन नामांकित क्रिकेटरों में शामिल किया गया है। जसकरण ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में लगातार 6 छक्के लगाये थे और ये उपलब्धि करने वाले वो दुनिया के चौथे खिलाड़ी है।
जसकरण के अलावा बांग्लादेश के स्पिनर नासुम अहमद और नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिचाने को भी सितंबर के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए चयनित किया गया है। वहीं महिला वर्ग से इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, चार्ली डीन और दक्षिण अफ्रीका की लिजली ली को आईसीसी के महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लिये नामांकित किया गया है। जसकरण ने 9 सितंबर को ओमान में विश्व कप लीग 2 के एक मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ नाबाद 173 रन की शानदार पारी के दौरान एक ही ओवर में छह छक्के लगाये थे। उनके नाम पर छह एकदिवसीय में 87 के औसत और 104.40 के स्ट्राइक रेट से 261 रन हैं।