नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से होने वाले पांचवें क्रिकेट टेस्ट मैच के रद्द होते ही भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री प्रशंसकों के निशाने पर आये है। यहां तक की प्रशंसकों ने उन्हें सजा देने की भी मांग की है। प्रशंसकों को शास्त्री पर इसलिए नाराजगी है क्योंकि पिछले सप्ताह वह एक किताब को जारी किये जाने के समारोह में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में कप्तान विराट कोहली और टीम के कुछ अन्य लोग भी उनके साथ थे। इस कार्यक्रम में काफी ज्यादा भीड़ थी. इस दौरान शास्त्री, विराट और अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था। इस कार्यक्रम में बाहर से लोगों को आने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद ओवल टेस्ट के दौरान शास्त्री को कोरोना संक्रमित पाया गया।
शास्त्री के संपर्क में आने के बाद गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फीजियो नितिन पटेल भी सभी पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद भारतीय टीम के पूरे सहयोगी स्टाफ को आइसोलेशन में भेज दिया गया। बुधवार को सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ियों के भी संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में अभ्यास सत्र भी रद्द करना पड़ा। इसके बाद जब टेस्ट मैच के रद्द हुआ तो सोशल मीडिया पर शास्त्री की ट्रोलिंग शुरू हो गई और प्रशंसको ने उन्हें इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी मैच में नहीं खेलना चाहते थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी भी उन्हें मैच खेलने के लिए नहीं मना पाए।