Monday, March 27, 2023

भारत को जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों की जरुरत : म्हाम्ब्रे


नई दिल्ली । राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा है कि भारत को तीनों प्रारुपों के लिए जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों की जरुरत है। म्हाम्ब्रे के अनुसार अब हम ऐसे स्तर पर पहुंच गए हैं जहां हमें सभी सभी प्रारुपों के लिए विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों की जरूरत है। हमें तीनों प्रारूपों के लिए नहीं, बल्कि दो प्रारूपों के साथ शुरुआत करनी होगी। यह अच्छी बात है कि टीम में हमारे पास अभी जसप्रीत बुमराह जैसा तेज गेंदबाज है।


पारस ने कहा, यदि आपके पास ऐसे लोग हैं जो वास्तव में वर्कलोड से गुजरने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं तो मुझे लगता है कि आप सभी प्रारुपों में अच्छे तेज गेंदबाज ला सकते हैं। इस दौरान उन्होंने ऑलराउंडरों को हर टीम के लिए खास बताया। उन्होंने कहा, ऑलराउंडर हमेशा से टीम के लिए खास रहे हैं। अगर टीम का शीर्ष क्रम नाकाम होता है तो मध्य क्रम और निचले क्रम में ऑलराउंडर बल्ले से मोर्चा संभालते हैं। हाल ही में हमने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में यह देखा भी कि पुछल्ले बल्लेबाजों ने काफी उपयोगी पारियां खेलीं हैं। वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हमारे पास अभी संख्या बहुत अधिक नहीं है पर इसपर हम काम कर रहे हैं।

Ads code goes here

यह भी पढ़ें:

यूएई की गर्मी से राहत पाने कमरे की बालकनी में रह रहे ऋषभ पंत

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें