बीजेपी विधायक संगीत सोम का विवादित ब्यान
मेरठ । सरधना से बीजेपी विधायक और पार्टी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने फिर विवादित बयान दिया हैं। संगीत सोम ने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां पर मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई, वहां पर बीजेपी दोबारा मंदिर बनवाएगी ।इसके अलावा उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधकर कहा कि कुछ लोग आजकल सीजनल हिंदू बन रहे हैं।अपनी सरकार में संतों पर लाठीचार्ज करवाने वाले अब हरिद्वार जाकर संतों से माफी मांग रहे हैं।
प्रदेश में सरकार के 4.5 साल पूरे होने पर सभी 403 विधानसभाओं में विधायकों ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। विधायक संगीत सोम भी डेढ़ सौ पन्नों का चिट्ठा लेकर पहुंचे और उन्होंने सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाते हुए समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधना शुरू कर दिया।उन्होंने कहा कि मिशन 2022 के आते ही बहुत से लोग सीजनल हिंदू बनकर सपा सुप्रीमो अखिलेश भगवान विश्वकर्मा का मंदिर भी बनवाने का एलान कर बैठे हैं।
इसके अलावा अपनी सरकार में संतों पर लाठीचार्ज करवाने वाले अखिलेश हरिद्वार जाकर संतों से माफी मांगने में लगे हैं।संगीत सोम ने कहा कि बीजेपी ने लोगों को रहने लायक माहौल दिया है।लोग सुरक्षा के भरोसे के साथ अपना काम कर रहे हैं।इसके अलावा सरकार की तमाम योजनाओं ने लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में 350 सीटों के साथ 2022 में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।