मंधाना बन सकती हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान : रमन

0
120
न्यूजीलैंड दौरा
न्यूजीलैंड दौरा


नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को एकदिवसीय विश्व कप के बाद भारतीय टीम की कप्तानी मिल सकती है। मंधाना साल 2013 में पदार्पण करने के बाद से ही टीम की प्रमुख बल्लेबाज हैं।

रमण ने कहा, ‘‘कप्तानी का उम्र से कोई लेना-देना नहीं है पर मुझे पूरा भरोसा है कि मंधाना जल्द कप्तान बन सकती हैं। वह खेल को अच्छे से समझती हैं और कई वर्षों से क्रिकेट खेल रही है।’’ रमण ने कहा कि विश्व कप में टीम का चाहे जैसा भी प्रदर्शन हो , टूर्नामेंट के बाद मंधाना को कप्तान बना देना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक अच्छा समय हो सकता है और 25 साल की एक युवा को कप्तानी देने का मतलब है कि वह अगले कुछ वर्षों तक आराम से टीम का नेतृत्व कर सकती है।’’उन्होंने कहा , ‘‘ अभी कप्तान बदलने का सही समय नहीं है।

Ads code goes here

हाल के दिनों में चाहे जो भी परिणाम रहा हो टीम को विश्व कप तक इंतजार करना चाहिये। साथ ही कहा कि विश्व कप में चाहे जो भी परिणाम रहे, मुझे लगता है कि स्मृति को कप्तानी दे देनी चाहिये।’’ अभी अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज भारत की टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तान हैं पर वह 38 साल की हो गयी हैं और हमेशा नहीं खेल सकती हैं।
वहीं 32 साल की हरमनप्रीत के पास टी20 टीम की कप्तानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here