— घोसी विधान सभा के उपचुनाव मे समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह की जीत को एसपी अविनाश पाण्डेय की ईमानदारी मे गिन रहा विपक्ष
( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)
मऊ( खरी दुनिया)। एसपी अविनाश पाण्डेय की कार्य प्रणाली लोगो मे उनकी सराहना का कारण बनती देखी जा रही है। वर्ष २०२३ मे घोसी विधान सभा की सीट पर हुए उपचुनाव और उसके परिणाम को देखते हुए विपक्ष एसपी अविनाश पाण्डेय के ही नेतृत्व मे इस वर्ष लोकसभा का चुनाव देखना चाहता है।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे पदीय अधिकारों और कर्तव्यो को लोगो मे उनकी सराहना का कारण बनते देखा जा रहा है। पब्लिक तो पब्लिक, राजनीतिक हलके मे मौजूद विपक्ष भी इनकी कार्य प्रणाली की चर्चा करते थक नही रहा है।
राजनितिक हलके से छन कर आ रही चर्चाओ के अनुसार गैर भाजपा दलों मे एसपी अविनाश पाण्डेय की कार्यप्रणाली खूब सराही जा रही है।
विपक्ष इस बात पर जोर डालता देखा जा रहा है कि आगामी लोकसभा सभा चुनाव भी जिले के ईमानदार कर्तब्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के ही करकाल मे सम्पन्न हो।
लोगो मे एसपी की ईमानदारी की चर्चा इतनी है कि पूछिए मत, साहब के कार्यकाल मे ही बीते वर्ष घोसी विधान सभा सीट पर हुए उपचुनाव मे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को जीत मिली थी।
सुधाकर सिंह की ही जीत को, बिपक्ष एसपी की ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा का कारण करार दे रहा है। श्री पाण्डेय जनपद मऊ मे कई साल से टिके हुए है। विपक्ष आगामी लोकसभा चुनाव को उनके ही नेतृत्ब मे सम्पन्न होने को तय मान रहा है।