— स्वागत मे सैकड़ो की भीड़ अपने एसपी के स्वागत की बनी गवाह
सरफराज अहमद
मऊ। डाक्टर इलाज मारन जी को खुद के जिले मे बतौर एसपी पाकर फुले नहीं समा रहे हैं, हर कोई अपने एसपी डॉक्टर इला मारने जी का स्वागत करने को आतुर हैं। इसी कड़ी मे बुद्धवार को नगर के शीतला माता मंदिर की ब्यवस्था समिति ने अपने एसपी और उनके अधीनस्थ अफसरों आदि को मला पहना कर स्वागत किया। लोगो का मानना रहा हैं कि अब तक डॉक्टर इलाज मारन जी जैसा कोई जिले को एसपी नहीं मिला था जो अपनी कर्तब्य निष्ठां को लेकर लोगो की जुबान पर रहा हो। हर कोई अपने एसपी को अपने जिले मे ही लम्बे समय तक बने रहने की होने इष्ट से प्रार्थना कर रहे हैं

बहरहाल एसपी के स्वागत को इच्छुक लोग उनके स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना के साथ अपने इष्ट के समक्ष नतमस्तक हैं।
एसपी के साथ लोगो ने क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय, प्रभारी नि0 कोतवालीनगर श्री अनिल कुमार सिंह, प्रभारी नि0 दक्षिणटोला श्री धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी स्वाट/एसओजी/सर्विलांस सेल श्री प्रमोद सिंह, उ0नि0 अनिल द्विवेदी, उ0नि0 ओमसिंह, उ0नि0 सुनील कुमार, उ0नि0 अमित कुमार, उ0नि0 हरिकेश यादव, हे0का0 राकेश यादव, का0 अश्वनी गोंड सर्विलांस सेल, हे0का0 सुशील यादव, हे0का0 अजय यादव, हे0का0 विनोद कुमार, का0 कमलेश ठाकुर, का0 ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, का0 अविवाश धर दूबे, का0 अनिरूद्ध सिंह, का0 रिषभ द्विवेदी स्वाट/एसओजी टीम को सम्मानित किया गया।