मऊ (खरी दुनिया)। जिले के थाना रानीपुर के खुरहट बाजार में रविवार की दोपहर में अज्ञात असलहाधारियों ने इलाके की एक सराफ की दुकान में घुस कर तमंचे की नोक पर दुकान में रखे गए सारे गहने समेट लिया। दुकनदार द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया। सराफ और मकान मालिक ने एक बदमाश को पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना रानीपुर के खुरहट बाजार में रविवार की दोपहर को जिस अज्ञात बदमासों ने जिस तरह से सर्राफा व्यवसाई के यहां पर लूट का प्रयास किया उससे इलाके में अपराधियों की मौाजूदगी से इनकार नही किया जा सकता है। पुलिस के हाथ लगे बदमास के प्रति विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने लूट में शामिल अन्य बदमासों तक पहुचने का प्रयास की। पकड़े गए बदमाश और उसकी बिना नंबर की बाइक को लेकर पुलिस चौकस दिखी। बदमाशों ने सर्राफ की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के केबिल को नोंच दिया था। घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, एएसपी टीएन त्रिपाठी और मुहम्मदाबाद गोहना राजकुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचकर सर्राफ से विस्तृत जानकारी लिया।
पुलिस पकड़े गए बदमाश से अन्य लुटेरों के बारे में जानकारी ले रही है। घटना की पुलिस ने घायल सराफ और बदमाश का डाक्टरी परीक्षण और इलाज कराया। इस संबंध में सीओ राजकुमार सिंह का कहना है कि घटना में शामिल अन्य बदमाशों की पता लगाया जा रहा है। सराफ की तरफ से लूटे गए गहनों के बाबत तहरीर नहीं दी गई है। सराफ विनय वर्मा के अनुसार वह दुकान में रखे गए सभी गहनों का मिलान करे यह बताया पाएगा कि लुटेरे कितने आभूषण ले गए।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश सरायलखंसी थाने के मंझरिया गांव का निवासी भीष्म चौहान है। उससे घटना में शामिल उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। उधर उद्योग वपार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने घटना में शामिल बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी और सराफ की सुरक्षा की मांग किया है।