( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)
मऊ( खरी दुनिया)। भोपाल ग्वालियर के नव उदय प्रकाशन ने अन्तर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन मे मऊ के दीपेश रंजन को 16 जून को सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया है।
दीपेश रंजन नवोदय बिद्यालय मऊ का का छात्र रहा है। दीपेश को कवि रचना का शौक छात्र जीवन मे हाथ लगा तो वह अब परवान चढ़ने लगा है।
भोपाल के ग्वालियर के नव उदय पब्लिकेशन द्वारा 16 जून _2023 को आयोजित कवि सम्मेलन मे उसकी कृतियों और प्रस्तुतियों को लेकर सम्मानित किया जायेगा। दीपेश के पिता हरीगोविंद प्रसाद सिविल कोर्ट मऊ मे नोटरी मजिस्ट्रेट है।