मऊ । विकास खंड रतनपुरा के ग्राम पंचायत देवदह मे ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर सरकारी धनों की बंदरबाट कर रहे है। बिना कार्य जहा भुगतान कर रहे है तो वही बिना मजदूरी कर रहे मजदूरों के खाते मे भी भुगतान किये जाने की खबर है।
एक ग्रामीण मे नाम नही छापने की शर्ट मे बताया की गाव मे अब तक केवल दो स्ट्रीट लाइट लगी है लेकिन भुगतान लाखो मे हुआ है। ग्रामीण ने बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर खुलेआम सरकारी धनों की बंदरबाट कर रहे है। जो मजदूर गाव मे मजदूरी नही करते है उनके भी खाते मे रकम प्रेषित कर दी जा रही है।
ग्राम प्रधान की ऊँची राजनितिक पहुंच को लेलर अफसर मौन साधना मे सरकारी धनों की बंदरबाट करवाने मे ब्यस्त है। आज की तिथि मे य्याड़ी गाव मे जाँच की जाए तो केवल दो स्ट्रीट लाइट को छोड़ कर कोई तीसरी स्ट्रीट लाइट नही मिलेगी , लेकिन स्ट्रीट लाइट के नाम पर लाखो का भुगतान किया गया है।
इस भुगतान को लेकर जब खरी दुनिया ने सचिव की साक्ष्य भेज कर भुगतान पर सवाल किया गया तो उन्होंने जबाब नही दिया।
उधर अपने ऊँचे राजनितिक रसुख के कारण हाई कोर्ट के आदेश से हुई जांच मे गबन के आरोप से जाँच अधिकारी द्वारा लिफाफा लेकर ग्राम प्रधान को जाँच अधिकारी द्वारा बचाने के बाद ग्राम प्रधान के हौशले बुलंद है। जाँच रिपोर्ट को हाथ लगते ही उसको अदालत मे चुनौती की तैयारी है।