( ब्रह्मा नंद पाण्डेय)
मऊ (खरी दुनिया)। मऊ गैस एजेंसी के द्वारा गैस सिलेंडरो मे गैस की जगह पानी भरकर ग्राहकों के बींच आपूर्ति किये जाने की शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए उसके खिलाफ एक्शन ले लिया है।
बिभागीय सूत्रों के अनुसार शीतला माता मंदिर के करीब स्थित मऊ गैस एजेंसी के खिलाफ सिलेंडरो मे पानी भर कर गृहमको के बींच उसकी आपूर्ति किये जाने की वायरल हुई शिकायत को लेकर जिलाधिकारी ने उसके खिलाफ एक्शन लिया है।
डीएम ने एक्शन मे कौन सी कार्यवाही की है ? इसका अभी खाती दुनिया के दफ्तर तक कोई अधिकारिक बयान उयलब्ध नही हो सका है। शिकायत कर्ता धीरज तिवारी ने एक्शन मे डीएम द्वारा आपूर्ति बिभाग की टीम को साथ भेजने की पुष्टी करते हुए कहा है कि उसका पानी भरा सिलेंडर वापस कर दूसरा उपलब्ध करवाया गया।