0 एसडीएम के आदेश पर कोतवाल पुलिस ने पांच के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
0 तहसील में कानून व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता: एसडीएम
मऊ (खरी दुनिया )। शुक्रवार की दोपहर में तहसीलदार सदर मऊ के न्यायालय में एक मामले में जिरह के दौरान अधिवक्ता एवं विपक्षी वादी के बीच जमकर हंगामा हुआ मामले को लेकर उप जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया और कोतवाली प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया तदोपरांत अधिवक्ता राम प्रकाश तिवारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है पुलिस तहसील सदर में लगे कैमरा की सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों कुछ नहीं करने में जुट गई है जबकि कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से भी वीडियो बनाया था उसकी भी पड़ताल की जा रही है पूरे दिन तहसील परिसर में चहल कदमी बनी रहे उधर पुलिस की भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
मामले में सदर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता राम प्रभारी ने रामप्रवेश कोतवाली थाने में शुक्रवार को तहरीर दिया है कि वह एक वाद को लेकर सदर तहसील के तहसीलदार कोर्ट में जिरह कर रहे थे उसी समय सुदर्शन सिंह सहित अज्ञात 5 लोग आए और उनके साथ मारपीट करने लगे इतना होते देख समूचे अधिवक्ता एकत्र हो गए और विपक्षी के गुर्गों की जमकर धुनाई कर दिया ।
पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सुदर्शन सिंह सहित अज्ञात 5 के खिलाफ धारा 147, 323 और 506 मुकदमा दर्ज कर लिया है कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अधिवक्ता राम प्रकाश तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है साथ ही तहसील परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की कवायद की जा रही है इसके अलावा कुछ लोगों ने वीडियो बनाया है उसकी भी जांच की जाएगी। उधर उपजिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है अहम मसला यह है कि तहसील परिसर में ऐसी हरकत किसी भी व्यक्ति को नहीं करना चाहिए यदि कोई दिक्कत हो तो उनके संज्ञान में लाना चाहिए उपद्रव करने वालों के खिलाफ कोई रियायत नहीं होगी ।उधर घटना से नाराज अधिवक्ताओं ने विपक्षी के गुर्गों को जमकर पीटा।