नगर के 12 जगहों पर बेकार पड़े ‘‘हाईड्रेंट’’ की मरम्मत आदि को लेकर विभागीय लापरवाही में जिम्मेदारों को हाईडेंªेट की मरम्मत की नही दी सूचना
मऊ। जिले में आग बुझाने की व्यवस्थाओं के प्रति विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की खबर है। जिले की तीन तहसीलों में जहां फायर स्टेशन का निर्माण अधूरा पड़ा हैं वहीं नगर के 12 जगहों पर लगे हाईड्रेंट में से अधिकांश को मरम्मत का इंतजार है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार अग्नि समन विभाग के अधिकारी अगलगी से निपटने की व्यवस्थाओं के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। जलनिगम की तरफ से विभाग को पानी मुहैया कराने के लिए शहर में एक अलग लाइन बिछाकर कोतवाली, गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ मोड़, माता पोखरा, मिर्जाहादीपुरा सहित 12 स्थानों पर हाईड्रेंट प्वाइंट बनाए गए है। इन हाईडेªेट की वर्तमान स्थिति विभागीय अधिकारियो की उपेक्षा की शिकार है, खुद विभागीय अधिकारी भी नगर में लगे 12 हाईड्रेंट प्वाइंट को बेकार होना बता तो रहे है, लेकिन उनके द्वारा इनकी मरम्मत के लिए कब कब नगर पालिका परिषद को पत्र लिखकर उनके बेकार होने पर मरम्मत आदि की मांग की गई है? की जानकारी नही दे रहे है।
उनकी माने तो विभाग में आग से बचाव के लिए 5 फायर वाहन तथा प्रत्येक तहसील में एक-एक फायर वाहन की व्यवस्था है तो वही पर मुहम्मदाबादगोहना, मधुबन, घोसी तहसील में करोड़ों की लागत से बन रहा फायर स्टेशन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। कब तक प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा आला अधिकारी बताने को तैयार नहीं हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष कुमार सोमवार को खरी दुनिया से बातचीत में बताया कि मऊ नगर में लगे 12 हाईड्रेंट प्वाइंट बेकार पड़े हैं। इसकी व्यवस्था नगरपालिका प्रशासन को ही करना है।
श्री कुमार ने खरी दुनिया के सवाल के उत्तर में यह नही बता सके कि बेकार पड़े हाईडेंªंट की मरम्मत आदि के लिए उनके द्वारा कब कब पत्र लिखा गया है। उन्होने कहा कि नगर में पांच फायर वाहन सहित तहसील मुख्यालय पर एक-एक फायर वाहन भेज दिया गया है। मुहम्मदाबादगोहना, घोसी, मधुबन तहसील मेें फायर स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है।