-मां दरवाजे पर खटिया पर सुला बगल में गई थी
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के पुरवा गांव में एक कुत्ते ने घर के बाहर सो रहे दूधमुंहे मासूम को नोच नच कर मार डाला। इस घटना के बाद से ही गांव में कुत्ते के आतंक की चर्चा हो रही है।
जानाकारी के अनुसार एक माह के पुत्र को उसकी मां सुनीता ने दरवाजे पर खटिया पर सुला दिया था। वह किसी काम से घर के बगल में चली गई। इतने में ही गांव के ही एक कुत्ते ने बच्चे को मुंह में दबोचा और कुछ दूर ले जाकर उसके सिर और शरीर को नोच लिया। सुनीता जब लौटकर आई और बच्चे को गायब देखा।
अनहोनी की आशंका में वह पागलों की तरह उसकी तलाश करने लगी। शोर सुनकर परिवार और गांव के लोग मौके पर जुटे और खोजबीन करने लगे। थोड़ी दूरी पर बच्चे का शव क्षत-विक्षत मिला। उसे बुरी तरह कुत्ते ने नोच खाया था।