— बीते कई दिनों से शराब की दुकानों को बंद होने के कारण, समाचार संकलन को आबकारी दफ्तर पहुचे संवाददाता को दफ्तर से नदारद मील जिला आबकारी अधिकारी
—-संवाददाता ने जिला आबकारी अधिकारी के मोबाइल पर रिंग कर जब दफ्तर आने का समय पूछा गया तो अधिकारी ने संवाददाता की औकात देखी तो अबैध मुकदमो में मुकदमे कायम करने की दी धमकी
मऊ(खरी दुनिया)। मऊ में शराब के लाइसेंसधारियों के नाम जिला अबकारी अधिकारी के द्वारा अप्रैल माह का निकासी पत्र जारी नही करने के कारण अधिकांश दुकानों पर शराब नदार है तो दुकाने बन्द होने के कारण लाइसेंसधारी परेसान है तो वही पर सरकार को भारी राजस्व की हानि की खबर है।
बिभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी के शुक्रवार को सरकारी समय पर कार्यालय से गायब है। दुकानों पर नए शराब की अनुपलब्धता को लेकर जब खरी दुनिया ने जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय पर दस्तक दी तो उन्होंने कहा कि बिजली पानी नही है, मैं घर पर ही बैठकर कार्य कर रहा हूं। जब दफ्तर पर समय से न आने पर खरी दुनिया ने सवाल किया तो आबकारी अधिकारी भड़क गए और संवाददाता की औकात नोनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि जिस भी अखबार से हो, जो तुमको उखाड़ना हो उखाड़ लेना, मैं देख लूंगा। बताते चले कि जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा पदीय अधिकारों की आड़ में कई जा रही मनमानी के कारण बीते 10 दिनों से बियर की दुकान बंद है। इनके द्वारा निकासी पत्र का नही दिया जाना कारण है। आबकारी अधिकारी की इस मनमानी के कारण सरकार को बड़े पैमाने पर।राजस्व की क्षति हो रही है। इस मामले को लेकर जब खरी दुनिया ने डीएम के मोबाइल नम्बर पर रिंग कर आबकारी अधिकारी को समय से कार्यालय नही आने पर शिकायत करनी चाही तो, डीएम का मोबाइल नॉट रिचेबल रहा। जिला आबकारी अधिकारी से संवाददाता जी हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग को बतौर साक्ष्य रिकॉर्ड में रख लिया गया है।