सरफराज अहमद
मऊ। नगर के शीतला माता मंदिर में एक माह पहले भी चोरी की घटना को चोरो नी अंजाम दिया था, इस घटना के बाद पुजारी ने मामले से समिति के अध्यक्ष को जानकारी दी थी लेकिन उस मामले आज तक कार्यवाही नहीं हुई, पुजारी समेत दर्जनों भक्त इस समय माँ शीतला मंदिर के परिसर में धरने बैठे हैं, धरनारत लोगो का कहना हैं कि माँ का श्रृंगार के आने के बाद ही माँ के चेहरे से पता हटेगा, और माँ की पूजा होगी।
एक ब्यक्ति ने बताया कि मंदिर में इसके पहले हुई घटनाओ कि जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष को दी गई थी, जिस पर आज तक कार्यवाही नहीं हुई, नहीं पूर्व में हुई चोरी का सामान ही बराद किया जा सका।
पुजारी की माने तो मंदिर परिसर में में चोरी की यह दूसरी घटना हैं, समिति मंदिर कि सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठती हैं, इसके ओहले मंदिर परिसर में पी ए सी के लोग रहा करते थे, जहा पी ए सी रहती थी अब वहा होटल खोल दिया हैं, समिति केवल पैसे को लेकर अलर्ट मोड में रहती हैं। समाचार लिखें जाने तक पुलिस चोरो तक पहुंचने में चारो के जाने और आने के रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगलने में जुटी हैं।