Thursday, September 28, 2023

मऊ में नियुक्ति में ‘‘झोल’’, के खुलासे के बाद से धमकी, पर मौन है प्रशासन

डीएवी इंटर कालेज, बीआरके इटर कालेज और सत्यराम जनता इंटर में से अधिकांश में है वित्तीय अनियमितता तो प्रधानाचार्यो की नियुक्ति में है ‘‘झोल’’ को ईएएमस के द्वारा किए गए खुलासे के बावजूद प्रशासनिक मौन पर उठ रहे सवाल
–दिनांक 3 जनवरी 2022 को मिली पहली धमकी के बाद नगर क्षेत्राधिकारी मऊ आजतक कर रहे है जांच, विपक्षियों के साक्ष्यहीन बयानों को दर्ज कर आज तक नही की कार्रवाई
— दिनांक 25 जनवरी 2022 को पंजीकृत लिफाफे में मिले सादे कागज का कारण जानने को ईएमएस के द्वारा बीआरके इंटर कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी का भी पत्र ले, पुलिस ने नही की कार्रवाई।

ब्रह्मा नंद पांडेय
मऊ ( ईएमएस)। जिले के कई विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की नियुक्ति में बड़े ‘‘झोल’’ है। डीएवी इंटर कालेज, बीआरके इंटर कालेज और सत्यराम जनता इंटर कालेज में जिस तरह से नियुक्ति की गई है, उसमे पद सृजन से लेकर शैक्षिक प्रमाणपत्रों और अनुभव प्रमाण पत्रों की सलग्नकता पूरी तरह संदिग्ध है। इन विद्यालय के प्रधानाचार्यो के शैक्षिक और अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच के लिए ‘‘ईएमएस’’ के द्वारा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर जिलाधिकारी तक प्रेषित सपथ पत्रों पर जहा समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई के नही होने की खबर है तो वही पर उपरोक्त विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यो के द्वारा खुद के साथ अपने चहेते लोगों से जगह जगह पहचनवाया जा रहा है तो पंजीकृत डांक से इ्रएमएस क ेपते पर भेजे गए लिफाफे में सादे कागज का राज जानने के लिए ईएमएस के द्वारा किए गए फोन आदि पर उसे जान से मारने की धमकियॉ दी जा रही है।

Ads code goes here


बताते चले कि 01 जनवरी 2022 को ‘‘ईएएमस’ के हवाले से ‘‘शीर्षक’सवालों में है भाष्कर का अनुभव प्रमाण पत्र, तो अध्यापकों की पदोन्नति में प्रबंधक का हस्ताक्षर और सत्य राम जनता इंटर कालेज में 25 लाख का घोटाला, डीएम ने साधा मौन एवं दिनांक 23 जनवरी 2022 को शीर्षक ‘‘मऊ मे जांच होगी कैसे चयनबोर्ड तक है देवभाष्कर तिवारी’’ से प्रकाशित खबर के बाद एवं बीआरके इंटर कालेज वलिदपुर मऊ के प्रधानाचार्य जयनरायन द्धिवेदी की नियुक्ति में प्रबंधक आदि के द्वारा प्रकाशित विज्ञापन, साक्षात्कार को उनको मिले बुलावा पत्र, चयनसमिति में मौजूद सदस्यों के नाम फिर जारी नियुक्ति पत्र की मांग के साथ डीआईओएस मऊ के द्वारा जयनरायन द्धिवेदी का विनियमितिकरण (सरकारी वेतन का लगाया जाना) और विनियमितिकरण को विभाग के द्वारा इस्तेमाल मे लिए गए शैक्षिक प्रमाण पत्रों, नियुक्ति पत्रो आदि की जनसूचना अधिकार अधि0 2005 के तहत मांगी गई सूचना की मांग और जिलाधिकारी कार्यालय के पत्रांक 53 दिनांक 21 जनवरी 20211 को जांच आदि के लिए सुपुर्द किए गए सपथ पत्र के बाद से उपरोक्त तीनों प्रधानाचार्यो के द्वारा ‘‘ईएमएस’’’ को खुद और अपने चहेते अध्यापकों के माध्यम से जगह जगह पहचनवाया जा रहा है तो वही पर दिनांक 25 जनवरी को उस समय जब प्रार्थी को जयनारायन द्धिवेदी के द्वारा पंजीकृत डांक से मिले लिफाफे में हाथ लगा सादे कागज को लेकर जब उनसे उनकी मोबाईल नंबर पर कारण जानने की कोशिश में रिंग किया गया तो उन्होंने पहले तो सवाल पर फोन रखों कहकर फोन को काट दिया फिर दुबारा 3 बजे के बाद ईएमएस को फोन कर गालियॉ देते हुए जान से मारने की धमकियॉ दी गई। हालॉकि गाली और धमकी सुनने के बाद ‘‘ईएमएस’’ भी उनको उन्ही के लहजे मे जबाव देने का काम किया लेकिन यहां पर सवाल उपरोक्त तीनों प्रधानाचार्यो के द्वारा पदीय अधिकारों की आड़ कही पीटीए तो कही सरकारी धनों की लूट और फिर नियुक्ति के साक्ष्यों को आरटीआई के तहत की गई मांग में न देते हुए साक्ष्यों को छुपाने के कारित अपराध पर प्रशासन की मौन का है। क्या सचमूच प्रशासन ‘‘ईएमएस’’के संवाददाता को मरवाना चाहता है या उन्हे संरक्षण देकर खुद का उल्लू सीधा करना चाहता है।

जबकि ‘‘ईएमएस’’ ने ‘‘ माध्यम से टवीटर’’ के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार के साथ प्रदेश के डीजीपी, एडीजी वारााणसी डीआईजी आजमगढ के साथ मऊ पुलिस और जिलाधिकारी को भी मामले से अवगत कराते हुए एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगा चुका है। बहरहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है।

कंटेंट बदलवा ली तहरीर, फिर भी दर्ज नही किया सरायलखंसी पुलिस ने एफआईआर
मऊ(ईएमएस)। नियुक्ति / पदोन्नति और सरकारी धनो की अध्यापको के द्वारा की गई बन्दरबाट को ईएमएस के खुलासे के बाद से दागी अध्यापक संवाददाता को खुद और अपने चहेतों के द्वारा जगह जगह पहचनवाते हुए जान से मारने की धमकियों का सिलसिला जारी रखे हुए है। संवाददाता द्वारा इस सिलसिले में दी गई तहरीर एसएचओ द्वारा दवाब बनाकर जालसाजी के रिकॉर्ड को मूल तहरीर से।अलग करवाने और फिर डंडे के बल पर हस्ताक्षर करवाने के बाद ली गई “तहरीर”पर पुलिस कार्यवाई करने की जगह दागियों के द्वारा संवाददाता की हत्या का इंतज़ार किया जा रहा है। संवाददाता की मूल तहरीर से रिकॉर्ड निकलवाने के बाद डंडे का जोर दिखा, संवाददाता से तहरीर लिए आज 3सरे दिन बीतने को है पुलिस ने नही की कार्यवाई । ईएमएस/आज़मगढ़

khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " सच ही दिखाएंगे सच ही लिखेंगे...सरकारी दबाव से हमे मुक्त रखने मे मुझे आर्थिक मदद करे.. Account Name: khari duniya , A/C: 10340200007052 , BARB0MAUNAT
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें