मऊ(खरी दुनिया)। जिला अस्पताल में इन दिनो बुखार से परेसान मरीजों की संख्या में आचानक इजाफा होने लगा है। यहां पर पहुंचने वाले अधिकतर मरीज सर्दी, जुखाम, बुखार व खांसी से ग्रसित है। चिकित्सकीय परामर्श में इलाज के लिए खूंन आदि की जांच कराई जा रही है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार बीते अगस्त माह में ओपीडी दो सौ थी वहीं अब यह 4सौ से उपर जा रही है। लैब में भी प्रतिदिन सौ से अधिक मरीजों की सीवीसी, एलएफटी, मलेरिया व डेंगू की जांच की जा रही है। सूत्रों की माने तो जांच में मरीजों में प्लेटलेट के कम होने, खून की कमी, टायफाइड सहित अनेक प्रकार की बीमारियाॅ चिन्हित हो रही है। राहत की बात यह है कि अभी तक की जांच में मरीजों में मलेरिया व डेंगू के मरीज नहीं मिले है।