Breaking News

मऊ में लिफाफे लेकर डीपीओ नहीं कर रहें जाँच, डीएम ने दिया है जाँच का आदेश


विकास खंड मुहम्मदाबाद के ग्राम प्रधान और सचिव ने उतार लिया है अपने खाते में सरकारी धन, शिकायत, पर डीपीओ आरोपियों के बचाव में जुट कर नहीं कर रहें जाँच


मऊ। जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास पुष्टाहार) को जब से जिला पंचायत राज अधिकारी का प्रभार मिला है तब से डीपीओ द्वारा पंचायतो की जाँच में लिफाफे लेकर आरोपित ग्राम सचिवों और प्रधानों को आरोपों से बचाने में जाँच नहीं की जा रही है। विकास खंड मुहम्मदाबाद के ग्राम खैराबाद की जांच में देरी है उनके द्वारा पदीय अधिकारों की आड़ में की जा रही मनमानी और लिफाफे लेने का है साक्ष्य।


बिभागीय् सूत्रों के अनुसार विकास खंड मुहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत खैराबाद के ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी खाते से मजदूरी के नाम की भारी धनराशि को होने ब्यक्तिगत खाते में उतार कर गबन का आरोप है। इस मामले में पड़ी शिकायत के बाद २ जुलाई २०२४ को जिलाधिकारी ने कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पुष्टाहर को जाँच अधिकारी नामित किया है।

डीएम के इस आदेश के बाद डीपीओ द्वारा सचिव से अभिलेख उपलब्ध करवाने के जारी पत्र के बाद आरोपियों से लिफाफा लेकर जाँच नहीं की जा रही है। शिकायत करता के द्वारा मामले जब जाँच अधिकारी से सवाल किया गया तो बतौर जाँच अधिकारी डीपीओ द्वारा शिकायतकर्ता से ही उलटे सवाल किया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि क्या बिज्ञापन छाप कर जाँच कि जाएगी ? शिकायतकर्ता ने जब जाँच के बाद ३० दिन के शासनादेश के होने की बात कही गई तो डीपीओ द्वारा ऐसे बहुत शासनादेशों को देखने की बात कही जा रही है।

डीपीओ ने खुद को मिली कई जांचो को आरोपियों से लिफाफे लेकर जानबूझकर जान ह नहिबकी जा रही है। डीपीओ द्वारा कितनी जाँचो को अब तक पुरा नहीं किया गया है ? खरी दुनिया इसके साक्ष्य संकलन में है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.