— सीएमओ दफ्तर में वर्षो से तैनात बाबुओ पर शिकंजे की तैयारी, गैर जनपद हो सकता है स्थानांतरण
ब्रह्मा नंद पांडेय
मऊ (खरी दुनिया) । मऊ के सीएमओ दफ्तर में वर्षो से सेवा दे रहे बाबुओ पर जल्द ही शासन का चाबुक चलेगा। सीएमओ पर उनकी पत्नी के खाते में 40 लाख से अधिक की रकम को जमा किये जाने के आरोप की जांच में दफ्तर में वर्षो से पाव जमाये बाबू अजय सिंह, बीएन राय की भी जांच ने तेजी जकड़ ली है।
बिभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ पर अपनी के खाते में जमा कराई गई बडी रकम कहा से किस के एवज में आई है, की जांच के साथ दफ्तर में वर्षो से पाव जमाये बाबुओ की भी जांच ने रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को खरी दुनिया ने सीएमओ दफ्तर में वर्षो से पाव जमाये बाबुओ को लेकर प्रकाशित खबर को मुख्यमंत्री से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक को शेयर कर जानकारी दी थी। हालाकि खरी दुनिया द्वारा शासन तक पहुचाई गई खबर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी हाथ नही लगी लेकिन शनिवार को दोपहर बाद बिभागीय सूत्रों के कान खड़े हो गए, उनके मुह से यह सुनकर कि बिभग में जमे बाबुओ को लेकर शासन ने जानकारी तलब की है। इसको लेकर बिभग में हलचल बढ़ गई थी। बाबुओ के संदर्भ में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी तो खरी दुनिया के हाथ नही लगी लेकिन शासन में उनके गैर जनपद स्थानांतरण की चर्चा रही। बहरहाल बाबुओ को लेकर शासन की नजर टेढ़ी हो चली है, जांच में तेजी के दौर के साथ शिकंजे की तैयारी है। बहरहाल परिणाम समय के गर्भ में है।