सरफराज अहमद
मऊ। नगर के शीतला माता मंदिर में बीती रात छोड़ो ने घुस के उनके मुकुट सहित लाखो के आभूषण चोरी कर लिए, अलसूबह पूजा को पहुचे पुजारी नो घटना की जानकारी के बाद, यह आपराधिक कृत्य सार्वजानिक हुआ. फिलहाल मौके पर पुलिस जाँच कर रही हैं, सीसीटीवी फूटेज में मुँह बंधे दो चोरो को देखे जाने कि बात कही जा रही हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर के शीतला माता मंदिर में बीती रात चोरो ने घुस कर लाखो के आभूषण चुरा लिए, अलसूबह पूजन को पहुचे पुजारी ने लोगी को घटना की जानकारी दी, फिलहाल मौके पर पुलिस जाँच में जुटी हैं, मौके से सीसीटीवी फोटेज में मुँह बांधे दो चोरो को देखे जाने का दावा किया जा रहा हैं।