— जिलाधिकारी कार्यालय के पत्रांक 2255/ई0आर0के0 दिनांक 22/1/2022 के माध्यम से बीआरके इंटर काजेज मऊ, डीएबी इंटर कालेज मऊ के प्रधानाचार्यो की नियुक्ति सबंधी अभिलेखों की जाचं के लिए उनके अभिलेखो को तलब करने का जहां आदेश जारी किया गया है तो वही पर सत्य राम जनता इंटर कालेज कल्याणपुर मऊ कें कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ंिसह के द्वारा सरकारी धनों की बंदरबांट से संबंधित अभिलेखों की तलबी को भी जारी है पत्र ।
— जिलाधिकारी के इस आदेश के क्रम में डीआईओएस ने अपने पत्रांक क्रमश: 8412-12, 8414-15, 8410-11 के माध्यम से ईएएमस के पत्र में आरोपी प्रधानाचार्यो से बीते 28 जनवरी 2022 को पत्र जारी कर दो दिन में मांगा था जबाब, आरोपी प्रिसिपलों ने नही दिया जबाव , डीआईओएस ने भी अभी तक तक नही जारी किया रिमाइंडर
–ब्रह्मा नन्द पांडेय
मऊ (खरी दुनिया) चुनाव अधिसूचना के बहाने जिला अधिकारी कार्यालय से प्रधानाचार्यो की नियुक्ति संबंधित जांच के आदेश की जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा एक माह से हवा निकालने का काम किया जा रहा है। एक माह पहले आरोपी प्रिसिपलों से उनकी नियुक्ति सबंधी अभिलेखों की जांच को जारी पत्र का समय बीतने के बावजूद प्रिसिपलों की नही जबाव नही देने के सवाल पर डीआईओएस चुनाव में खुद की व्यस्तता को कारण बता रहे है। सोमवार को डीआईओएस ने ‘‘ईएमएस’’ से बातचीत में ‘‘रिमाइंडर’’ देने की बात तो कही लेकिन समाचार दिए जाने तक जिला विद्यालय निरीक्षक ने आरोपी प्रिसिपलों को रिमाइंडर नही जारी किया है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार ईएमएस के द्वारा डीएवी इंटर कालेज और बीआरके इंटर कालेज के प्रधानाचायों में क्रमशः देवभाष्कर तिवारी और जय नरायन द्विवेदी को उनकी नियुक्ति सबंधी अभिलेखों की जांच के लिए जिलाधिकारी दफ्तर से जारी आदेश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा जारी पत्र का जहां समय सीमा बीतने के बावजूद आज तक जबाव नही दिया गया तो वही पर सत्य राम जनता इंटर कालेज कल्याणपुर मऊ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ंिसह के द्वारा सरकारी धनों की की गई बंदरबांट को लेकर भी डीआईओएस के द्वारा जारी पत्र.का भी आज तक जबाव नही दिया है।
जिलाधिकारी कार्यायल से पत्रांक 2255/ई0आर0के0 दिनांक 22/1/2022 के माध्यम से बीआरके इंटर काजेज मऊ, डीएबी इंटर कालेज मऊ के प्रधानाचार्यो की नियुक्ति सबंधी अभिलेखों की जाचं के लिए उनके अभिलेखो को तलब करने का जहां आदेश जारी किया गया है तो वही पर सत्य राम जनता इंटर कालेज कल्याणपुर मऊ कें कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ंिसह के द्वारा सरकारी धनों की बंदरबांट से संबंधित अभिलेखों को भी तलब किया गया है। जिलाधिकारी के इस आदेश के क्रम में डीआईओएस ने अपने पत्रांक क्रमश: 8412-12, 8414-15, 8410-11 के माध्यम से ईएएमस के पत्र में आरोपी प्रधानाचार्यो से बीते 28 जनवरी 2022 को पत्र जारी कर कहा कि वे पत्र प्राप्ति के दो दिन के अंदर जबाब देने को कहा था।
मजे की बात यह रही कि डीआईओएस के इस पत्र का आरोपी प्रधानाचार्यो पर कोई असर नही हुआ। साम दाम दंड भेद को आधार बना कर डीआईओएस मऊ को रात के अधेरे में अपने विद्यालय डीएवी में बुलाकर मस्ती कराते हुए जांच को तलब प्रधानाचार्यो की नियुक्ति सबंधी अभिलेखों को मांगने में देरी के साथ जांच की गति को कम करने पर जोर डाला गया है।
सोमवार को ईएमएस के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ से मिलकर उनके द्वारा रिमाइंडर जारी नही करने पर सवाल किया गया तो डीआईओएस ने कहा कि अब तक चुनावी डियूटी में व्यस्त रहा, अब खाली हुआ हू आज रिमाईडर बनकर उनतक पहुचा दिया जाएगा। डीआईओएस के इस कथन को समाचार दिए जाने तक खरी दुनिया ने उसे धरातल पर उतरते नही देखा गया।