( ब्रह्मा नंद पाण्डेय)
मऊ ( खरो दुनिया)। घोसी थाना क्षेत्र मे एक अधिवक्ता पर उसके सगे संबंधियों द्वारा जानलेवा हमले की खबर है। अधिवक्ता के मुह और सर से ब्लीडिंग हो रही है। मामले मे पुलिस जाँच मे जुटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना घोसी इलाके के करपिया गाव निवासी मुकेश कन्नौजिया सिविल कोर्ट मे वकालत करते है। शुक्रवार की देर रात को उनके पटेदारो ने किसी बात को लेकर उन्हे उनके घर मे घुसकर उनपर जानलेवा हमला कर दिया है।अधिवक्ता के सर और मुह से ब्लीडिंग हो रही। समाचार लिखे जाने तक मामले मे पुलिस हमले के कारणों को जानने मे जुटी हमलवरो की तलास मे है।