( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)
मऊ ( खरी दुनिया)। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने जिले मे बढ़ रहे अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गंभीर हो गये है। एसपी ने शुक्रवार को थाना चिरैयाकोट व थाना मुहम्मदाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वांछित तीन बदमाशों के विरूद्ध 20-20 हजार रूपये का पुरष्कार घोषित किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक अबिनाश पांडेय जिले मे बढ़ रहे अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गंभीर हो गये है। अपराध न बढ़े इसके लिए फरार बदमाशों पर एसपी ने जिस तरह से शिकन्जा कसना शुरु किया है, उसको देखते हुए बदमाशों मे भय और डर का माहौल देखा जा रहा है।
एसपी ने शुक्रवार को जिले के बिभिन्न थानो मे पंजीकृत अपराधो के वांक्षितो पर कार्यवाही करते हुए इनाम घोषित कर दिया जिसमे थाना रानीपुर के मिर्जापुर निवासी विकाश राजभर पुत्र अमेरिका राजभर जनपद मऊ व थाना घोसी के राघौली निवासी विजय उर्फ मुलायम पुत्र रामनरेश व जनपद आजमगढ़ के थाना जीयनपुर के भरौली निवासी रामचन्द्र उर्फ मैकू के खिलाफ दर्ज मुकदमे मे वांक्षित होने के कारण उनके इनाम घोषित कर दिया है। इनाम घोषित बदमाशों के खिलाफ चिरैयाकोट और मुहमदाबाद थाने मे गैंगस्टर एक्ट मे मुकदमे दर्ज है, बदमाश इन मुकदमो को लेकर लम्बे समय् से फरार चल रहे है।