मऊ मे गुंडा एक्ट मे जिलाधिकारी ने 5 लोगों को जिले से किया बाहर

0
184

— निष्कासन अवधि दौरान इन पर पुलिस को कड़ी नजर रखने का आदेश

Ads code goes here

(ब्यूरो)

मऊ (खरी दुनिया)। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गुरूवार को गुंडा एक्ट मे बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को 6 माह के लिए जिले से बाहर कर पुलिस को इनकी निगरानी का आदेश जारी कर दिया। पांचो लोगो पर जिले के कई थानो मे गंभीर आरोप दर्ज है।


जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गुरुवार को पुलिसिया रिपोर्ट के आधार पर जिले के पांच ऐसे लोगो को जिले से बाहर कर दिया जिनके उपर कई थानो मे गंभीर आरोप दर्ज है।

डीएम द्वारा जिला बदर किए गए अपराधियों में टेन सिंह भास्कर पुत्र भगवानदास, निवासी बरडीहा थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ, मुलायम पुत्र भगवानदास निवासी बरडीहा थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ, कैलाश यादव पुत्र रामपति यादव निवासी दौलसेपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ, पंकज यादव पुत्र हीरा यादव निवासी रामपुर चकिया थाना दक्षिण टोला मऊ एवं अभय राव हरिजन उर्फ महाकाल पुत्र अभय कुमार हरिजन, निवासी पावर हाउस कॉलोनी निजामुद्दीनपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए।

जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में प्रवेश न करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उधर डीएम के इस आदेश के बाद पुलिस एक्शन मे उतरते हुए इन्हे जिले से बाहर करने मे लग गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here