(ब्रह्मा नंद पाण्डेय)
मऊ(खरी दुनिया)। जिले मे रोगियों के इलाज का जिम्मा उठाकर खुद को गौरवान्वित महसूस करने वाले डा संजय सिंह की करतूत ने इलाकाई चिकित्सकों का मान बढ़ा दिया है। टीवी के ५१ मरीजों को गोद ले, उनका इलाज सुरु कर दिया है।
बताते चले कि डा संजय सिंह जिले के एक मात्र सुसज्जित हॉस्पिटलो मे सुमार शारदा नारायण हॉस्पिटल के डायरेक्टर है। यह हॉस्पिटल डा संजय सिंह के कठोर परिश्रम , कर्म के प्रति आस्था और निष्ठा का परिणाम है।
इस हॉस्पिटल मे स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी जोड़ , नेत्र आदि रोगो के विशेषज्ञ हॉस्पिटल मे आये मरीजों का इलाज कर जिले मे कई इतिहास रच चुके है। खुद डा संजय अपने साथियो के साथ हॉस्पिटल मे मरीजों और उन्हे मिलाने वाले इलाज का समय समय निरीक्षण और परीक्षण करते है।
हॉस्पिटल के रोगियों के साथ अपनों जैसा ब्यवहार बाद वे जिले के पहले चिकित्सक है जो रोगियों का इलाज भी निशुल्क करते हुए उन्हे हष्ट पुष्ट बनाने मे लगे रहते है। इसी क्रम मे उनके द्वारा टीवी के ५१ मरीजों को गोद लेकर गरीब रोगियों को निरोग करने का लक्ष्य आगे बढ़ गया है।
एक सवाल के जवाब मे डा संजय ने खरी दुनिया को बताया कि टीवी रोगियों को गोद लेने के बाद हॉस्पिटल की तरफ से उनकी पुरी देखभाल की जा रही है, उनके स्वास्थ्य को लेकर हॉस्पिटल परिवार अलर्ट पर रहता है। उन्होंने कहा कि टीवी रोग असाध्य नही है, लेकिन लापरवाही इसको खतरनाक बना देती है।