जिप अध्यक्ष और गिरोहबंद बदमाश मनोज की चाल पर फिरा पानी
–कल अबैध निर्माण को सिटी मजिस्ट्रेट ने ढहवा कर खाली कराया है स्थान… नगर पालिका अब यहां बनायेगा सुलभ शौचालय
— अबैध निर्माण के सहारे जिप अध्यक्ष और गिरोहबंद बदमाश अबंटी के माध्यम से स्थान पर चाहता था खुद का कब्जा
(ब्रह्मा नंद पाण्डेय)
मऊ( खरी दुनिया)। मऊ- आजमगढ़ रोड स्थित पशु अस्पताल के गेट पर शुलभ शौचालय बनेगा। नगर पालिका परिषद के इस निर्णय से पशु अस्पताल, मुंशीपुरा इलाके मे खुशी का माहौल है। यह शौचालय ८ सीट वाला बनेगा।
नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अरसद जमाल ने मंगलवार की दर रात मे बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि नगर पालिका परिषद के द्वारा पशु अस्पताल के गेट के पास नगर मजिस्ट्रेट द्वारा सोमवार को गिरवाये गये अबैध निर्माण के स्थान पर शुलभ शौचालय का निर्माण किया जायेगा।
श्री जमाल ने बताया कि वहा पर शुलभ शौचालय के निर्माण से इलाकई लोगो को शौचालय की सुविधा मिल जाएगी तो वाही पर उस रास्ते से होकर आने जाने वालो को भी उनकी जरूरत के अनुसार आवश्यकता की पूर्ति हो जाएगी। हालांकि चेयरमें ने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर भी किया था, इस खुलासे के बाद इलाकई लोगो मे खुशी का माहौल है तो उस स्थान पर अबैध निर्माण करा रहे गिरोह बंद बदमाश मनोज राय और उसके गिरोह के लोगो मे परेशानी देखी जा रही है।
बताते चले की वर्ष २००२-०३ से उस स्थान को अबैध तरीके से अबंटित कर जिपका आबंटी को इधर उधर टहलाने का कम कर रहा था, मनोज राय से पहले का कोई जिला पंचायत अध्यक्ष उस स्थान पर निर्माण कराने को तैयार नही था लेकिन आबंटी के माध्यम से स्वहित की राजनीति खेल रहे गिरोहबंद बदमाश को मंगलवार को उस समय मुह की खानी पड़ी जब नगर मजिस्ट्रेट उस स्थान जिप अध्यक्ष और गिरोह बंद बदमाश मनोज राय के सहयोग से बनवाये जा रहे अबैध निर्माण को ढहवा दिया।
अबैध निर्माण के गिरते ही नगर पालिका परिषद द्वारा उस स्थान पर शुलभ शौचालय बनाने का निर्णय ले इलाकई लोगो को खुशी दे दी गई।