मऊ मे जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज और उनके समर्थको पर दर्ज हो सकता है 1 और मुकदमा

0
203

ब्रह्मा नंद पाण्डे
मऊ(खरी दुनिया)। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय और उनके कुछ समर्थको पर एक और मुकदमे की आहट है। बीते १ मई को मनोज के राजनितिक प्रतिद्वंदी देवेंद्र सिंह परिहार को समय अपराह्न करीब ११: ५० पर उनके समर्थको ने मारनेपीटने के साथ जन से मरने की धमकी दी है। हलाकि घटना स्थल को बदलकर इसी दिन मनोज समर्थको ने देवेंद्र पर मारपीट आदि के आरोप मे मुकदमे दर्ज कराने मे सफल रहे है, देवेंद्र की माने तो हमलवरो की तरफ से मुकदमे।दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने देवेंद्र को हि १५१ मे चालान किया। बहरहाल इस मामले मे मार खाये देवेंद्र की तरफ से पुलिस ने न तो “एफआआर” दर्ज की और न ही मेडिकल मुयायना ही नियमतः कराया। १५१ की जमानत के बाद देवेंद्र ने मामले मे मुकदमे के लिए पहले मेडिकल कराने की प्रक्रिया अपनाई है । इस मामले मे १ माई को देवेंद्र सिंह द्वारा दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत क्यो नही किया? १५१ मे अकेले केवल देवेंद्र सिंह ही का क्यो चालान किया गया? आदि सवालों का लोग उत्तर ठूंठ रहे है। मेडिकल उपरांत देवेंद्र द्वारा मामले मे मुकदमे के लिए अदालत तक का दरवाजा खटखटाने की बात खी जा रही है। बताते चले मनोज राय के उपर दर्जन भर मुकदमे दर्ज है जिनके साथ अन्य तथ्यों को छुपाकर उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर चुनाव जीता है। इसको लेकर शीर्ष एक अदालत ने स्थानीय अदालत मे चल रहे मुकदमे को छ माह मे दोनो पक्षों को सुनकर निस्तारित करने का आदेश दिया है। उधर मनोज ने मारपीट की किसी घटना से इंकार करते हुए सभी आरोपों को एक सिरे से बेबुनियाद बताते हुए ख़ारिज कर दिया गया।

Ads code goes here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here