Monday, June 5, 2023

मऊ मे जिविनि कार्यालय में आरोपी प्रिसिपलों का दबदबा, जांच में बन रहा बाधक


–नियुक्ति सबंधित अभिलेखों की तलवी से नाराज आरोपी प्रधानाचार्यो के द्वारा डीआईओएएस दफ्तर के बाबुओं पर जहा बेबुनियाद आरोप मढ़ा जा रहा हैै तो वही पर डीआईओएस पर कार्यवाही नही करने के दबाव में धरना प्रदर्शन की धमकी दे रहे है प्रधानाचार्य/ अध्यापक
–ईएमएस की शिकायत पर डीएवी इंटर कालेज, बीआरके इंटर कालेज मऊ के प्रधानाचार्य पर जहा उनकी नियुक्ति सबंधित अभिलेखों को छुपाने आदि का है आरोप तो वही पर सत्यराम जनता इंटर कालेज मऊ के प्रधानाचार्य पर सरकारी धनों की बंदरबांट के आरोपों की शुरू हो चुकी है जांच
–ब्रह्मा नन्द पांडेय
मऊ( खरी दुनिया) । नियुक्ति सबंधित अभिलेखों की जांच के बाबत जिला अधिकारी के आदेश पर डीआईओएस के हस्ताक्षर से उनके बाबूं के द्वारा जारी तलबी आदेश से बौखलाए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष जय नरायन द्विवेदी और उनके साथी अन्य आरोपी अध्यापकों के द्वारा विभाग के बाबुओं पर जहा बेबुनियाद आरोप मढे जा रहे है तो वही पर जिला विद्यालय निरीक्षक पर कार्रवाई नही करने का नाजायज दबाव बनाए जाने की खबर है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार समाचार एजेंसी ‘‘ईएमएस’’ के द्वारा डीएवी इंटर कालेज, बीआरके इंटर कालेज और सत्य राम जनता इंटर कालेज मऊ के प्रधानाचार्य आदि को लेकर सपथ पत्र के माध्यम से की गई शिकायत पर जब से जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से आरोपी प्रधानाचार्यो से उनके नियुक्ति सबंधित अभिलेखों में शैक्षिक और अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच के लिए आदेश जारी किया है। डीएवी के देवभाष्कर तिवारी और उनके द्वारा प्रबंधक के जाली हस्ताक्षर से बिना पद प्रमोशन हथियाए अध्यापकों और बीआरकें इंटर कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जयनरायन द्विवेदी और सत्यराम जनता इंटर कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ंसिंह एक राय होकर आए दिन कभी डीाईओएस दफ्तर के बाबू पर कभी डीआईओएस पर नाजायज दबाव बना कर जांच में ‘‘अवरोध’’ उत्पन्न किया जा रहा है। डीआईओएस द्वारा इनके खिलाफ जांच न कर सकें इसके लिए अध्यापको नेता बन रहे देवभाष्कर तिवारी, जयनरायन द्विवेदी और प्रमोद कुमार ंिसह के जिस तरह से दबाव बनाया जा रहा है, उससे एक तरफ जहां जिलाधिकारी मऊ के आदेश की हवा निकल रही है तो वही पर आरोपित प्रधानाचार्यो और उनके द्वारा पदीय अधिकारों की आड़ मे प्रबंधक के जाली हस्ताक्षर से किए गए प्रमोशन और डिमोेशन के खेल में फंसे अध्यापकों के हौशलो को बुलंदी मिल रही है। बताते चले कि देवभाष्कर तिवारी पर जाली प्रमाणकों के सहारे सहायक अध्यापक से सीधे इंटर कालेज में शासनदेस के खिलाफ जाकर प्रिसिपल बनने का आरोप है तो वही पर जय नरायन द्विवेदी पर नियुक्ति पूर्व और बिना नियुक्ति विभाग से विनियमित होकर जाली प्रमाणकों के सहारे नौकरी हथियाने का आरोप है तो दूसरी तरफ सत्य राम जनता इंटर कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ंिसह पर करोड़ों के सरकारी धनों की बंदरबांट का आरोप है। एजेंसी की ऐसी शिकायत पर जिलाधिकारी ने डीआईओएस मऊ को इनके नियुक्ति सबंधित अभिलेखों की जांच के बाबत एक आदेश जारी किया गया था जिसके क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ ने देवभाष्कर तिवारी, जय नरायन द्विवेदी से उनके नियुक्ति संबंधित अभिलेखों को अपने आदेश दिनांक 28 जनवरी 2022 के माध्यम से दो दिनों के अंदर उनकी नियुक्ति संबंधित अभिलेखों को मांगा गया है। डीआईओएस और उनके बाबूओं पर नाजायज दबाव डालकर खुद के खिलाफ शुरू हुई जांच में रोड़ा अटकाने का काम किया जा रहा है।

मार्च के दूसरे हफ्ते में ‘‘ईएमएस’’ की ओर से ‘‘पीआईएल’’ की है तैयारी
मऊ (खरी दुनिया)। जाली प्रमाणकों पर माध्यमिक शिक्षक बने बदमास अध्यापकों को लेकर ‘‘ईएमएस’’ जनहित याचिका की तैयारी में है। ईएमएस ने इसके लिए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी मऊ को सपथ पत्र के माध्यम से इन अध्यापकों की साक्ष्य सहित शिकायते उनके कार्यालय तक पहुचा जा चुका है। ईएमएस की जिलाधिकारी मऊ के कार्यालय में पहुची शिकायत पर उनके स्तर से कार्यवाही का डीआईओएस को आदेशित किया जा चुका है। डीआईओएस ने भी आरोपित अध्यापको को नोटिस जारी कर अस्पष्टीकरड़ मांगा है 1

Ads code goes here
spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें