- —- बुधवार को पुलिस ने बच्ची के गायब होने को लेकर दर्ज करी थी गुमसुदगी
(सरफराज अहमद)
मऊ (खरी दुनिया) । मंगलवार को रेलवे कॉलोनी से साढ़े तीन साल की बच्ची को गायब होने के बाद गुरुवार को परिसर के ही एक नाले से उसके शव को मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर उसे अंत्य परीक्षण को भेज दिया है।
चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने खरी दुनिया से बातचीत मे बताया कि शहर कोटवाली के रेलवे कॉलोनी परिसर से साढ़े तीन साल की एक बच्ची के मंगलवार को गायब होने के बाद गुरूवार को यानी तीसरे दिन परिसर के ही एक नाले मे उसकी लाश मिली है। शव को पुलिस के द्वारा कब्जे मे ले कर उसे अंत्य परीक्षण को भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले मे कार्यवाही की बात कह रही है। बुधवार को पुलिस ने मामले मे गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच कर रही थी।