( ब्रह्मा नंद पाण्डेय)
मऊ( खाती दुनिया)। नगर पालिका अध्यक्ष अरसद जमाल परिषदीय कार्यो को लेकर गंभीर है। कौन किस मामले की कहा पर सरकारी फ़ाइले रखी गई है, को लेकर अरसद जमाल ने सोमवार को अपने कर्मचारियों के साथ कार्यालयों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्हीने कर्मचारियों की जरूरी निर्देश भी दिया।
बिभागीय सूत्रों के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष अरसद जमाल ने सोमवार को नगर पालिका परिषद के सभी कार्यालयों मे कौन किस प्रकार की कहा दस्तावेज रखे गये है, दस्तावेज सुरक्षित है कि नहीं, पर बिशेष दिन दिया।
अरसद जमाल ने होने निरीक्षण दौरान जनता से कर वसूलने को लेकर एक चार्ट तैयार करने को कहा जिससे जनता को टैक्स भुगतान मे किसी प्रकार की दिक्क़त नही हो।
बहरहाल जिस दिन से अरसद जमाल ने नगरपालिका पतिषद के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है, उसी दिन से जनता की जरूरत के अनुसार नगर पालिका परिषद के कार्यो को धरातल पर उतारने मे ब्यस्त है। देखना है अरसद जमाल अपने इस प्रयास मे कितना सफल हो पाते है।?