( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय. सरफराज अहमद )
मऊ ( खरी दुनिया) जिले मे यातायात पुलिस राजस्व इजाफे को लेकर गंभीर हो गई है। यातायात निरीक्षक द्वारा करीब करीब प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या मे वाहनों का उनमे मौजूद खामियों को लेकर चालान किया जा रहा है। शुक्रवार को ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर श्याम पाण्डेय ने ३०९ वाहनों का चालान करते हुए एक बस को सिज किया गया।
यातायात निरीक्षक द्वारा राजस्व इजाफे को लेकर खामियों से सुस्ज्जित वाहनों का चालान करने से वाहन स्वामियों मे अफरा तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। यातायात पुलिस किधर किस चौराहे पर किस पोजीसान मे है, जाँचने परखने के बाद लोग सड़क पर निकलने लगे है।