Breaking News

मप्र के सिवनी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता

भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी वजह से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई है। हालांकि, इस भूकंप में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से जानकारी दी है कि सिवनी में बुधवार रात 8 बजकर 2 मिनट पर भूकंप के झटके आए हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है और इसका केन्द्र जमीन के अंदर करीब पांच किमी की गहराई पर था।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भूकंप आया तो एक तेज गड़गड़ाहट की आवाज हुई और घर में रखा सामान हिलने लगा, जिससे लोग भागकर घरों के बाहर आ गए। लोगों ने कहा कि उन्हें कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि मानो धरती गोल-गोल हिल रही है।

इससे पहले, प्रदेश के सिंगरौली में 26 दिसंबर में लोगों को हल्की कंपन महसूस की थी। वहीं, सिवनी जिले में बीते चार साल से कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। पिछले साल भूगर्भीय हलचल पर जांच करने आए भू विज्ञानियों ने बताया था कि वर्षा का पानी दरारों के जरिए गहराई में पहुंचने के कारण तैयार ऊर्जा के बाहर निकलने से यह झटके महसूस किए जा रहे हैं। इनमें से कुछ रिक्टर स्केल पर भी दर्ज हुए हैं। वर्ष 2020 में 27 अक्टूबर को रिक्टर स्केल पर सिवनी में पहला भूकंप 3.3 तीव्रता दर्ज किया गया था। इसके बाद 31 अक्टूबर को दिन में दो बार 3.1 व 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। नौ नवंबर को सिवनी में रिक्टर पर 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.