-जबलपुर में लगातार दूसरे दिन 8 पॉजिटिव मिले; भोपाल में 2, धार, पन्ना, राजगढ़,विदिशा में 1-1 नए मामले
भोपाल । मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं। इसमें जबलपुर में 8, भोपाल में 2, धार, पन्ना, राजगढ़, विदिशा में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिला है। जबलपुर में लगातार दूसरे दिन 8 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही प्रदेश में 6 दिनों में 71 कोरोना पॉजिटिव आ चुके है। इसमें सबसे ज्यादा जबलपुर में 37 मरीज हैं। जबलपुर कोरोना का हॉट स्पॉट बन रहा है। यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं।
6 दिनों में भोपाल में 10, इंदौर में 9, अनूपपुर में 3, ग्वालियर- राजगढ़ में 2- 2, संक्रमित मिले हैं। बैतूल, सिवनी, सागर, रतलाम, और उज्जैन में 1-1 मामला सामने आया है। प्रदेश में छोटे जिले संक्रमण की जद में आ रहे हैं। शनिवार को विदिशा, धार, पन्ना में 1-1 संक्रमित मिला है।
11 दिनों में 55 एक्टिव मरीज बढ़े
राज्यों में कोरेाना के एक्टिव केस भी बढ़े हैं। 31 अगस्त को प्रदेश में 83 एक्टिव केस थे। 11 दिनों में एक्टिव केसों की संख्या 55 बढ़कर 138 पहुंच गई है। शनिवार को प्रदेश में 12 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में संदिग्ध मरीजों समेत सरकारी और निजी अस्पताल में 123 मरीज भर्ती है।