लखनऊ । बेतहाशा बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा है कि प्रत्येक दिन मंहगाई बढ़ रही है। जनता को लूटना ही एक उद्देश्य मोदीनॉमिक्स है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे महंगाई खिलाफ कांग्रेस सड़क पर प्रदर्शन करेगी। कल सात अप्रैल गुरुवार को प्रदेश भर में कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने बुधवार को यहां प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी का कल सात अप्रैल को एक बड़ा प्रदर्शन महंगाई के खिलाफ होने जा रहा है। देशव्यापी प्रदर्शन करने सड़को के लिए कांग्रेस उतरेगी। अब तक एक लाख 60 हजार 361 करोड़ रुपए चुकाना पड़ेगा। 62 करोड़ अन्नदाताओं को टैक्स के बोझ तले दबाया जा रहा है।
मोदी जी का गुड मॉर्निंग मैसेज आता है और 80 पैसे पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाये जा रहे हैं। 16 दिन में 14 बार मे अबतक 10 रुपए लीटर पेट्रोल और डीज़ल बढ़ा दिया गया। पिछले 8 सालों में मोदी जी ने पेट्रोल और डीज़ल के टैक्स से 26.51 लाख करोड़ रुपए एकत्रित किया है। पिछले आठ साल में भारत के हर परिवार ने एक लाख रुपए दिए हैं फ्यूल टैक्स के नाम पर लूट मचा दी है।
140 रुपए 50 पैसे मार्च से लेकर अबतक एलपीजी में वृद्धि हुई जो की पूरे देश का 27 लाख 95 करोड़ होगा। टोल टैक्स 10 से 18 प्रतिशत बढ़ गया जिसका मतलब 6120 करोड़ रूपए लोगों को सड़कों पर चुकाना पड़ा है। होम लोन पर सब्सिडी ले ली वापिस पीएफ घटा दिया गया है।