महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई ने दर्ज किया केस

0
32


प्रयागराज । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष तथा निरंजनी अखाड़ा परिषद के सचिव रहे महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले की जांच अब सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है। सीबीआई की नई दिल्ली यूनिट की छह सदस्यीय टीम इस केस की जांच करेगी। आनन-फानन में सीबीआई ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 में केस दर्ज कर लिया है। प्रयागराज में इससे पहले भी इसी धारा में दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर भी अब सीबीआई भी अपनी जांच की दिशा को आगे बढ़ाएगी।


विदित हो कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार देर रात इस केस की सीबीआई से जांच कराने की संस्तुति की थी। संतों की शीर्ष संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की प्रयागराज श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में सोमवार को संदिग्ध मौत के मामले की जांच अपने हाथों में लेने के बाद सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जांच आगे बढ़ा दी है।

Ads code goes here

इससे पूर्व सोमवार को जार्ज टाउन थाना में अमर गिरी पवन महाराज ने महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कराया था।

लेकिन अब सीबीआई अब जांच करेगी कि महंत नरेद्र गिरि महाराज की हत्या हुई थी या उन्हे आत्महत्या के लिए उकसाया गया था। या फिर इसके पीछे क्या कोई आपराधिक षडयंत्र भी था। इस मामले में महंत नरेन्द्र गिरि के प्रिय शिष्य रहे आनंद गिरि के साथ बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उनके पुत्र संदीप तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उनको गिरफ्तार कर चुकी है। यह तीनों 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी जेल में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here