Breaking News

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, मामले में फरार इनामी गिरफ्तार

फिरोजाबाद, । जसराना थाना पुलिस, एसओजी टीम ने बुधवार को हत्या के मामले में वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि हत्या में वांछित 15 हजार रुपये का इनामी ग्राम एनी सनौरा निवासी अभियुक्त राजकुमार उर्फ रामकुमार को उतरारा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी ने बताया कि छह जनवरी को पलिया दोयम निवासी निर्मला देवी ने थाना जसराना पर अपनी पुत्रवधु द्वारा अपने प्रेमी व अन्य साथियों के साथ मिलकर पुत्र सोनू की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि सोनू की पत्नी प्रीती ने अपने पति व अपनी सास को नींद की दवा देकर अपने प्रेमी व अन्य साथियों के सहयोग से अपने पति की हत्या कर फंदे पर लटका दिया था।

पुलिस ने इस मामले में घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सह अभियुक्त राजकुमार उर्फ रामकुमार फरार था, जिस पर 15 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.