मऊ । जिले के मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात एक महिला अधिकारी की शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक मऊ जनपद में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में सांख्यिकी अधिकारी के पद पर विनीता यादव तैनात थीं। वह नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले स्थित सरस्वती बिहार कॉलोनी के एक कमरे में रहती थी। लगभग 10 वर्ष पूर्व पति से तलाक होने के बावजूद वह अयोध्या में रह रही थी। शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे पुलिस को उनके मौत की सूचना मिली।