लखनऊ । उप्र की बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से बहुजन समाज पार्टी ने किनारा कर लिया है। बसपा ने ऐलान किया है कि वह किसी भी अपराधी को प्रत्याशी नहीं बनायेगी। पार्टी ने मुख्तार के स्थान पर दूसरे प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी कर दी है। बसपा के इस निर्णय के बाद असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने मुख्तार को पार्टी में शामिल होने का न्योता दे दिया है।
एआईएमआईएम के पदाधिकारी सैयद असीम वकार ने कहा कि मायावती का कहना है कि मुख्तार अंसारी एक अपराधी हैं इसलिए वे उनका टिकट रद्द कर रहे हैं। जब तक अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी ने उन्हें लाभ दिया, उन्हें टिकट दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर अंसारी चाहते हैं, तो हमारे दरवाजे खुले हैं और हम उन्हें टिकट देंगे।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के नीति साफ करते हुए ट्वीट किया कि ‘‘बीएसपी का आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि यूपी के बीएसपी स्टेट अध्यक्ष श्री भीम राजभर के नाम को फाइनल किया गया है।
’’ बसपा मुखिया के इस ट्वीट के बाद ही एआईएमआईएम ने मुख्तार अंसारी को पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया है। विदित हो कि कुछ दिन पहले ही बाहुबली एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन में शामिल हुईं थीं।