Monday, June 5, 2023

मायावती ने किया मुख्तार अंसारी से किनारा, ओवैसी ने गले लगाने को तैयार


लखनऊ । उप्र की बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से बहुजन समाज पार्टी ने किनारा कर लिया है। बसपा ने ऐलान किया है कि वह किसी भी अपराधी को प्रत्याशी नहीं बनायेगी। पार्टी ने मुख्तार के स्थान पर दूसरे प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी कर दी है। बसपा के इस निर्णय के बाद असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने मुख्तार को पार्टी में शामिल होने का न्योता दे दिया है।

एआईएमआईएम के पदाधिकारी सैयद असीम वकार ने कहा कि मायावती का कहना है कि मुख्तार अंसारी एक अपराधी हैं इसलिए वे उनका टिकट रद्द कर रहे हैं। जब तक अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी ने उन्हें लाभ दिया, उन्हें टिकट दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर अंसारी चाहते हैं, तो हमारे दरवाजे खुले हैं और हम उन्हें टिकट देंगे।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के नीति साफ करते हुए ट्वीट किया कि ‘‘बीएसपी का आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि यूपी के बीएसपी स्टेट अध्यक्ष श्री भीम राजभर के नाम को फाइनल किया गया है।

Ads code goes here

’’ बसपा मुखिया के इस ट्वीट के बाद ही एआईएमआईएम ने मुख्तार अंसारी को पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया है। विदित हो कि कुछ दिन पहले ही बाहुबली एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन में शामिल हुईं थीं।

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें