Monday, March 27, 2023

मारुति सुजुकी सियाज ने 3 लाख से ज्यादा बिक्री का शिखर पार किया -20 केएमपीएल का देती है माइलेज


नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की प्रीमियम सेडान कार सियाज ने बिक्री का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने बताया कि सियाज कार की अब तक 3 लाख से यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। मारुति सुजुकी सियाज भारत में सबसे तेज यह आंकड़ा पार करने वाले मिड-साइज सेडान बन गई है। बता दें कि इस कार को 2014 में लॉन्च किया गया था। नई जनरेशन मारुति सियाज को 2018 में फेसलिफ्ट मिला था।


वर्तमान बीएस6 सियाज की कीमत 8.60 लाख रुपए से शुरू होती है और 11.59 लाख रुपए तक जाती है। इसका मुकाबला होंडा सिटी और हुंदई वारना जैसी गाड़ियों के साथ रहता है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, 3 लाख सेल्स का आंकड़ा मारुति सुजुकी पर ग्राहकों के विश्वास को प्रदर्शित करता है।

Ads code goes here


वर्तमान सियाज मॉडल में एक आकर्षक फ्रंट ग्रिल, स्लीक बंपर और डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स मिलते हैं। इसमें स्टीरिंग व्हील से लेकर डोर हैंडल्स, एसी नॉब और पार्किंग ब्रेक लीवर जैसी जगहों पर क्रोम का इस्तेमाल देखने को मिलता है। इंटीरियर में 4.2 इंच का मल्टी-इनफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी), रियर एसी वेंट्स, फ्रंट व रियर आर्मरेस्ट, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल और अडजस्टेबल ओआरवीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मारुति सुजुकी सियाज में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह 103 बीएचपी की पावर और 138एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। गाड़ी करीब 20केएमपीएल का माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए सियाज में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर और पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर मिलता है।

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें