मुंबई क्रूज मामला: एनसीबी ने एक विदेशी नागरिक को किया गिरफ्तार
- अब तक 18 आरोपी गिरफ्तार, बिटकॉइन लिंक की भी हो रही है जांच
मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कल एक विदेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति पर मामले में पहले से गिरफ्तार लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विदेशी नागरिक के पास से प्रतिबंधित ड्रग्स भी बरामद की गई है. मुंबई, एनसीबी के निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा कि मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है. मामले में कुछ लिंक बिटकॉइन से संबंधित हैं. लेकिन उन्हें अभी साझा नहीं किया जा सकता. क्योंकि इससे जांच में बाधा आ सकती है. - आपको बता दें कि एनसीबी की टीम ने 2 अक्टूबर को मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल और कॉर्डलिया क्रूज पर छापेमारी कर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ-साथ अरबाज मर्चेंट, विक्रांत छोकर, इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, मुनमुन धामेजा और नुपुर सतीजा को गिरफ्तार किया था. छापेमारी के दौरान क्रूज से कोकिन, मेफेड्रोन, चरस, हाइड्रोपोनिक और एमडीएमे जैसे ड्रग्स मिले हैं. इसी के साथ 1.33 लाख रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं.