— दीवानी के पंजीकृत अधिवक्ताओं की क्षेत्राधिकारी ने बार मंत्री हरिद्वार राय से सूची उपलब्ध करवाने का किया आग्रह
( ब्रह्मा नंद पाण्डेय)
मऊ ( खरी दुनिया)। लखनऊ की एक अदालत मे गवाही दौरान मुख़्तार अंसारी के शूटर संजीव माहेश्वरी “जीवा” की हत्या के बाद दीवानी कचहरी मे क्षेत्राधिकारी ने सर्किल के अफेसरो के साथ सुरक्षा ब्यवस्थाओ का जायजा लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लखनऊ की एक अदालत मे गवाही के दौरान मुख़्तार अंसारी के शूटर सजीव माहेश्वरी जीवा की बुद्धवार को गोली मारकर की गई हत्या के बाद मऊ पुलिस बुद्धवार से हरकत मे आई तो वाह गुरुवार को भी देखा गया ।
क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा ने अपने सर्किल के कुछ अफसरों के साथ दीवानी कचहरी मे पहले से मौजूद सुरक्षा ब्यवस्थाओ का जायजा लिया। क्षेत्राधिकारी ने सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन् के महामंत्री हरिद्वार से बार मे पंजीकृत अधिवक्ताओं की सूची की मांग की है।
बहरहाल अधिवक्ताओं की सुरक्षा के साथ उनकी दिग्निटी भी क्षेर्राधिकारी के लिए जांच की बिषय बनी हुई है।